#Varanasi : Social Media पर दरोगा और स्कूटी सवार के बीच बहस की Video Clip Viral, जानिए लास्ट में क्या हुआ

#Varanasi : आप कोई भी हों, देश और समाज से बड़े नहीं हैं। आपको मॉस्क लगाकर घर के बाहर निकलना चाहिए था। दरअसल, तकरीबन 40 सेकंड का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सोमवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो क्लिप बनारस के भेलूपुर थाना क्षेत्र का है। वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि कुछ लोग खड़े हैं। दरोगा और एक स्कूटी सवार में अच्छी-खासी बहस हो रही है। बहस के नेपथ्य में है ‘मॉस्क’।

दरोगा स्कूटी सवार को समझा रहे हैं कि आपको मॉस्क पहन कर घर से निकलना चाहिए था। स्कूटी सवार कह रहे हैं कि आपको बदसलूकी नहीं करनी चाहिए थी। दरोगा और स्कूटी सवार में जमकर वाक्ययुद्ध हो रहा है।

वीडियो क्लिप में दिख रहे दरोगा प्रकाश सिंह मौजूदा वक्त में दुर्गाकुंड चौकी इंचार्ज हैं। स्कूटी सवार खोजवां में बंद हुए एक सिनेमा हॉल के मालिक हैं। वायरल वीडियो क्लिप का अंत जानने के लिए इंस्पेक्टर भेलूपुर से संपर्क किया गया। थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूटी सवार के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मुकदमा कायम किया गया है। दो हजार रुपये का चालान स्कूटी का काटा गया है।