#Varanasi : कोरोना संक्रमित दवा कारोबारी का Viral Video Clip कर रहा हलकान, सैंपलिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग ने घर में रहने की दी थी हिदायत
#Varanasi : तीन दिन के भीतर 18 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जिनमें आठ पुलिसकर्मी, एक दवा कारोबारी सहित अन्य लोग शामिल हैं। सभी का पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। रविवार को मंडुआडीह के मड़ौली निवासी कोरोना संक्रमित दवा कारोबारी का कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जो चर्चा का विषय बना हुआ। वीडियो क्लिप्स पर चर्चाएं इसलिए हो रही हैं क्योंकि ये लॉकडाउन के समय की हैं।
टिक-टॉक पर अपलोड किया वीडियो क्लिप
वायरल वीडियो क्लिप में दवा कारोबारी बिना मॉस्क लगाए अपने दो सहयोगियों के साथ चार पहिया गाड़ी से घूम रहा है। जहां भी पुलिसकर्मी दिख रहे, उन्हें लस्सी-छाछ व लंच पैकेट बांट रहा है। वीडियो क्लिप में मंडुआडीह, रथयात्रा, लंका क्षेत्र दिख रहा है। राहत सामग्री बांटते हुए उसने कई वीडियो अपने टिक-टॉक अकाउंट पर 11 से 15 अप्रैल के बीच अपलोड किया गया है। वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी दहशत में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं कि उसने खुद को संक्रमित करने के साथ ही भोजन के पैकेट संग कोरोना संक्रमण बांट दिया।
पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
संक्रमित युवक की सप्तसागर दवा मंडी में दवा की दुकान है, जिसमें 10 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं। लॉकडाउन के बाद से ही वह हर दिन दवा की दुकान पर आता था। यहां आने के बाद वह रोजाना शहर में अलग-अलग चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों में भोजन का पैकेट बांटने निकलता था। दवा कारोबारी के संपर्क में 20 से 24 अप्रैल के बीच 12 हजार से अधिक लोग आए थे। दुकान में लगे डीवीआर की मदद से कांटैक्ट ट्रेसिंग के तहत इन लोग तक पहुंचना पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होगी।
स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी नहीं मानी
स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि 20 अप्रैल को सैंपल लेने के साथ ही चेतावनी के साथ दवा कारोबारी को होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहा गया था। उसे घर में भी सबसे दूरी बनाकर रहने को कहा गया था। बावजूद उसके दवा कारोबारी 24 अप्रैल तक सप्तसागर स्थित दवा मंडी आता रहा। दवा कारोबारी सप्तसागर दवा मंडी क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ ही अन्य व्यापारिक संगठनों के साथ लगातार भ्रमण कर रहा था। दवा कारोबारी का एक कर्मचारी जो रामनगर के पड़ाव क्षेत्र का रहने वाला है, उसे तीन दिन के लिए डीडीयू अस्पताल में क्वॉरेंटाइन किया गया है जबकि दूसरे कर्मचारी को जांच के बाद होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया।
होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कोरोना संक्रमित युवक के वीडियो क्लिप की जांच कराई जाएगी। अगर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने जैसा मामला सामने आता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।