Varanasi : सरकार के आदेश का इंतजार, LBS एयरपोर्ट यात्रियों के Welcome को तैयार

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ होगी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग

Varanasi : एयरपोर्ट एथॉरिटी द्वारा ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किए गए कुछ तस्वीरों द्वारा यह संभावनाएं जताई जाने लगी है कि लॉकडाउन के चलते लम्बे अरसे से बन्द हवाई सेवाएं जल्द ही सुचारू रूप से चालू होंगी। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि अगले सप्ताह से कुछ घरेलू विमान सेवाएं प्रारंभ हो सकती हैं हालांकि अभी पूरी तरह से यह स्पष्ट नहीं हुआ है।

वहीं. जनता हवाई सेवा शुरू होने के बाद ट्रैवल के लिए फ्लाइट्स का इस्तेमाल करेगी। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर सभी पहले से ही कई सुरक्षा उपायों का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन अब एयरपोर्ट में यात्री बचाव के अलग तरीकों का इस्तेमाल होते देखेंगे। एयरपोर्ट के निदेशक आकाशदीप माथुर का कहना है कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार से आदेश मिलते ही विमानों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा। वाराणसी एयरपोर्ट ने अपने ट्वीटर हैंडल में फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि हम अपने यात्रियों स्वागत करने के लिए लगभग तैयार हैं। यात्रियों के लिए सभी एहतियाती उपायों को अपनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। सभी आवश्यक स्थानों और बैठने की कुर्सियों पर सुरक्षित डिस्टेंसिंग मार्किंग की जा रही है।

एयरपोर्ट निदेशक बोले

लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक ने बताया कि हवाईअड्डे के अंदर लगायी गयी कुर्सियों में एक-एक कुर्सी छोड़कर लोगों को बैठना पड़ेगा। एयरपोर्ट के मुख्य टर्मिनल में प्रवेश से पूर्व आने-जाने वाले यात्रियों की थर्मल सक्रीनिंग और आवश्यक जांच के बाद ही टर्मिनल भवन में प्रवेश दिया जायेगा।