Varanasi : आकाशीय बिजली के चपेट में आने से महिला की हालत गंभीर
Varanasi : चोलापुर दानगंज के महमूदपुर गांव में शनिवार शाम आकाशीय बिजली गिरने से राधेश्याम पाल की पत्नी अनिता 32 वर्ष के शरीर का आधा हिस्सा काम करना बंद कर दिया। परिजनों के अनुसार शाम के वक्त अनिता घर के बाहर मड़हे में बैठी थी। तभी बारिश व बादल चमक और गरज के साथ अचानक आकाशीय बिजली मड़हे से कुछ दूरी पर गिरी। जिसके झटके से अनिता जमीन पर गिर गई।
परिजन अनीता को उठाकर घर में ले गए रविवार की सुबह अचानक से अनीता के शरीर का बायां हिस्सा काम करना बंद कर दिया। परिजनों के द्वारा अनीता को चोलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे कबीरचौरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। चोलापुर स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक आरबी यादव ने बताया कि महिला का बायां हिस्सा सुन्न हो गया है। जिससे उसका हाथ और पैर काम नहीं कर रहा है।