Varanasi : ट्रेन से कटकर युवक की मौत, महिला की मिली लाश
अलग-अलग जगहों पर हुई घटना
Varanasi : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। एक की जान ट्रेन से कटने के कारण गई तो महिला की लाश जलकल विभाग के गेस्ट हाउस के पास मिली। संबंधित थानों की पुलिस ने दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमारे लोहता प्रतिनिधि ने बताया कि सोमवार को सुबह थाना क्षेत्र के गोपालपुर रेलवे लाइन के पास ट्रेन से कटकर युवक की जान चली गई। पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी राकेश सिंह के मुताबिक भट्टी का रहने वाला मनीष सिंह उर्फ मोनू (35) सुबह गोपालपुर रेलवे लाइन के किनारे गया था। रेलवे लाइन क्रास करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। दुर्घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों से जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची। शिनाख्त के बाद घरवालों से संपर्क किया गया। बिलखते हुए घरवाले मौके पर पहुंचे। मनीष का दो साल का बेटा है। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था।
गेस्ट हाउस के पास मिली महिला की लाश
उधर, रिंग रोड़ पर स्थित जल निगम के गेस्ट हाउस (ऐढे़ मार्ग) के पास सोमवार को 35 वर्षीया महिला की लाश मिली। पहुंची पुलिस ने शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। लालपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि मरने वाली महिला की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी।