Varanasi : चौबेपुर सड़क हादसे दुर्घटना में युवक की मौत, दो साथी घायल
Varanasi News : चौबेपुर बाजार को हाईवे से जोड़ने वाले बनकट तिराहे पर रविवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को पुलिस व परिवारवालों ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
बताया जाता है कि गौरा उपरवार गांव के शोभनाथ यादव का बेटा सचिन यादव बाइक से अपने दोस्तों आकाश यादव व विपिन को छोड़ने नारायनपुर गांव जा रहा था। अभी वह बनकट तिराहे पर पहुंचा था तभी एक चार पहिया वाहन उसकी बाइक में टक्कर मारते हुए भाग निकला। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि बाइक चला रहे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना देख राहगीर रूके और आसपास के लोग पहुंच गये। उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और घायलों का अस्पताल भेजा। सूचना पर सचिन के परिवारवाले रोते-बिलखते पहुंचे। बाद में गांव के लोग और सगे सम्बंधी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। सचिन की मौत से गौरा उपरवार गांव में मातम पसर गया है।