#Varanasi के Hotspot एरिया पितरकुंडा में एक ही परिवार के तीन और लोग कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित सुपाड़ी कारोबारी का पहले से चल रहा है इलाज

#Varanasi : तीन नए लोग बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमित मिले। सभी पितरकुंडा हॉटस्पॉट के सुपाड़ी कारोबारी के परिवार से जुड़े हैं। तीन की कोरोना जांच संबंधित रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लोगों के होश फाख्ता हो गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई है।

याद होगा, परिवार के बुजुर्ग सुपाड़ी कारोबारी का इलाज गैलेक्सी हॉस्पिटल में चल रहा था। उनके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी के बाद गैलेक्सी हॉस्पिटल के भी सील कर दिया गया था। बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। घरवालों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। पितरकुंडा को हॉटस्पॉट बनाते हुए पहले ही पूरा इलाका सील किया जा चुका है।

हॉटस्पॉट एरिया मदनपुरा में सातवां पॉजिटिव केस

उधर, बनारस मण्डल से मंगलवार को कोरोना संक्रमित 11 मरीज ठीक होकर अपने घर गए। उनमें बनारस के भी तीन मरीज शामिल हैं। शाम तक अन्य सैम्पलों की जांच रिपोर्ट आई। मदनपुरा निवासी 30 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तत्काल बाद मरीज को पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है।