Varanasi Range के नए DIG अखिलेश चौरसिया ने संभाला चार्ज, जानिए पर्सनल प्रोफाइल
Varanasi : आईपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार चौरसिया ने गुरुवार को Varanasi Range के डीआईजी का पद ग्रहण कर लिया। डीआईजी अखिलेश कुमार 2009 के आईपीएस हैं और इसके पहले वो बरेली में एसएसपी के पद पर तैनात थे। गौरतलब है कि वाराणसी में रिक्त हुए आईजी रेंज के पद पर आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया को DIG बनाया गया है।
2009 के आईपीएस हैं अखिलेश कुमार चौरसिया
शासन स्तर पर हुए तबादले में वाराणसी में रिक्त हुए IG रेंज के पद पर 2009 के आईपीएस ऑफिसर अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी रेंज बनाया गया। वह इसके पहले एसएसपी बरेली का पद देख रहे थे। 19 सितम्बर 2022 को उन्होंने बरेली में एसएसपी का पदभार सम्भाला था और जनवरी 2023 को उनका डीआईजी के पद पर प्रमोशन हुआ था।
एनआईटी इलाहाबाद से हैं बीटेक
लखनऊ के रहने वाले आईपीएस अखिलेश कुमार चौरसिया ने एनआईटी इलाहबाद से बीटेक किया है। इसके बाद उन्होंने साल 2005 में इंडियन ऑयल में इंजीनियरिंग शुरू की और कुछ दिन डीआरडीओ को भी सेवा दीं लेकिन देश के लिए और जनता के लिए कुछ करने के जज्बे ने उन्हें आईपीएस की तरफ मोड़ दिया। दिल्ली जाकर उन्होंने सिविल सर्विसज की तैयारी शुरू कर दी।