होती रही तरह-तरह की चर्चाएं : राधाकृष्ण मंदिर के पीछे बगीचे में मिला नवजात शिशु, पुलिस ने चाइल्ड लाइन के हवाले किया
Varanasi : मिर्जामुराद थाना क्षेत्र अंतर्गतरा राधाकृष्ण प्राचीन मन्दिर के पीछे जीएन लाल के बगीचे में गुरुवार की रात लावारिस मिला नवजात शिशु लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। पहुंची पुलिस ने नवजात को शिशु गृह को सौंप दिया। नवजात के मिलने को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा होती रही।
पुलिस के मुताबिक, रात्रि में गौरा गांव निवासी रविशंकर श्रीवास्तव द्वारा डायल 112 पर फोन करके बगीचे में नवजात शिशु मिलने की जानकारी दी गई। पहुंची पुलिस ने आस-पास तलाश किया पर कोई दिखा नहीं। पुलिस कालर रविशंकर श्रीवास्तव और नवजात शिशु को लेकर थाने पर आये।
थाना प्रभारी ने बताया कि नवजात शिशु स्वस्थ है। नवजात बच्चे को महिला हेल्प डेस्क पर मौजूद महिला आरक्षी सरिता बंसल और थाने के बाल कल्याण अधिकारी उनि. बलराम पाठक द्वारा बाल कल्याण समिति अस्मिता चाइल्ड लाइन सिगरा को सूचित कर सुपुर्द कर दिया गया।