VARNASI BRIEFS : जिलाधिकारी की मौजूदगी में पत्रकारों की Covid-19 जांच

#Varanasi : पराड़कर स्मृति भवन में सोमवार को पत्रकारों का कोविड-19 टेस्ट किया गया। काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष राजनाथ तिवारी, महामंत्री मनोज श्रीवास्तव और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की मौजूदगी में मीडियाकर्मियों की जांच की गई। डीएम ने पत्रकारों को सुरक्षा के उपलब्ध कराया।

जरूरतमंदों के बीच पहुंचाया गया ड्राई राशन

फूलपुर थाना क्षेत्र के कठीरांव गांव में जरूरतमंदों के बीच को राशन किट वितरित किया गया। सुभद्रा ग्रामीण सेवा समिति के सचिव अखिलेश दत्त पांडेय के नेतृत्व में कठीरांव के खरका गांव में 35 परिवारों को चिन्हित कर उनको राशन किट दिया गया। इस मौके पर चौकी इंचार्ज अनंत मिश्रा, गौरव पांडेय, केपी शुक्ला, सुनील सिंह, हीरालाल, विनोद कुमार आदि लोग उपस्थित थें। उधर, रास्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकाश आयोग के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जितेंद तिवारी एडवोकेट, मनीष गिरी, थानाध्यक्ष बड़ागांव संजय सिंह, एसआई लक्ष्मी चतुर्वेदी, एसआई अहमद ने जरूरतमंदों के बीच ड्राई राशन वितरित किया। बरही कला के ग्राम प्रधान दिलीप सिंह ने फूलपुर पुलिस, कैलाश सिंह, भूपेंद्र दुबे, भानु आदि की मदद से जरूरतमंदों के बीच राशन पहुंचाया।

रोहित मिश्रा की बढ़ी जिम्मेदारी

हरहुआ प्रताप पट्टी के रहने वाले रोहित मिश्रा को इंडिया कांग्रेस वर्कर कमेटी का राष्ट्रीय सचिव और वाराणसी का प्रभारी बनाया गया है। जिम्मेदारी बढ़ने के बाद प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुए रोहित मिश्रा ने कहा कि संगठन के लिए निष्ठा और ईमानदारी से काम करता रहूंगा।

पूर्व प्रधानमंत्री के घर तक जाने वाले रास्ते पर लगा पानी, कीचड़ से लोग परेशान

लॉकडाउन के बीच मौसम बदलने से सोमवार को रामनगर का नजारा रोज से इतर दिखा। हल्की बारिश के बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के आवास तक जाने वाले रास्ते पर पानी लग गया। आने-जाने वाले लोग कीचड़ से परेशान दिखे। लोगों ने इसकी सूचना नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दी।