उपराष्ट्रपति का Varanasi दौरा : जानिए ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर डायवर्जन व्यवस्था लागू
Varanasi : उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के वाराणसी आगमन को लेकर शुक्रवार और शनिवार को यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। शुक्रवार को बनारस जंक्शन से दशाश्वमेध, बरेका गेस्टे हाउस जाने वाला मार्ग, बरेका गेस्ट हाउस व भिखारीपुर से श्रीकाशी विश्वनाथ मार्ग तक कोई भी वाहनों को प्रवेश करने की अनुमति नहीं होगी। शनिवार को श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर से दीन दयाल स्मृति उपवन सूजाबाद पड़ाव तक और बीच में पड़ने वाले सभी मार्गों मैदागिन, विश्वेश्वरगंज, गोल गड्डा, राजघाट मार्ग पर सभी वाहनों के जाने पर प्रतिबंध रहेगा। डायवर्जन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लागू रहेगा।
15 अप्रैल को उपराष्ट्रपति के आगमन पर लहरतारा चौराहा से किसी भी वाहन को मंडुआडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा उसे चांदपुर चौराहा-कैण्ट स्टेशन की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
चांदपुर या बाउलिया चौराहा से मंडुआडीह चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे लहरतारा चौराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा। मंडुआडीह चौराहा से कोई भी वाहन ककरमत्ता पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे महमूरगंज की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
चितईपुर चौराहा की तरफ से किसी वाहन को भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन सामने घाट के पुल द्वारा नगया चौकी होते हुए मालवीय चौराहा की तरफ नहीं आयेगा। उसका डायवर्जन रामनगर चौराहा से ही कर दिया जायेगा। भगवानपुर मोड़ से कोई वाहन मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जायेगा।
भेलूपुर चौराहा की तरफ आने वाले सभी वाहनों (दो पहिया वाहन भी) के लिए भी एकल मार्ग व्यवस्था लागू रहेगी। मैदागिन चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जायेगा। रामापुरा चौराहा से कोई वाहन गोदौलिया चौराहा की तरफ नहीं जायेगा, उसे बेनिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
अस्सीघाट चौराहा की तरफ से अग्रवाल तिराहा की तरफ आने वाले वाहनों को बैंक ऑफ बड़ौदा कट की तरफ मोडा जायेगा। किसी भी गली से वाहनों की मदनपुरा सोनारपुरा व जंगमवाड़ी की तरफ वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान नहीं जाने दिया जायेगा। गोदौलिया से किसी भी वाहन को दशाश्वमेध की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
गौदलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनो रामापुरा चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा, जो गुरुबाग, बेनिया होकर अपने गतंब्य को जायेगे। सोनारपुरा से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों भेलूपुर चौराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा।
मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को गौदलिया चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनो विशेश्वरगंज तिराहे की तरफ डायवर्ड कर दिया जायेगा जो गोलगड्डा होकर अपने गतब्य को जायेगें। विशेश्वरगंज तिराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को बेनिया, लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
भगवानपुर मोड़ से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनो रविदास मंदिर की तरफ डायवर्ट कर दिया। चितईपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का भिखारीपुर तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनो करौदी की तरफ डायवर्ट कर दिया। भिखारीपुर तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन का मालवीय चौराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनो चितईपुर चौराहा की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
16 अप्रैल को भी डायवर्जन
गोलगड्डा तिराहा से कोई भी वाहन विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। रामनगर चौराहा से कोई भी वाहन पड़ाव की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, उसे टेगडा मोड़ की तरफ मोड़ दिया जायेगा। भदऊचुंगी से कोई भी वाहन राजघाट पुल की नहीं जाने दिया जायेगा उसे मच्छोदरी की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की तरफ से कोई भी वाहन लकड़ीमंडी तिराहा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा उसे तेलियाबाग तिराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा। 4 पड़ाव से कोई भी वाहन राजघाट पुल की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। लकड़ीमंडी से सीधे गोलगड्डा की तरफ जाने वाले वाहनों को दाहिनें वीसी आवास की तरफ मोड़ दिया जायेगा। चांदपुर चौराह से लहरतारा आने वाले वाहनों को लोहता की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
