वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर हुई थी वायरल : बाइक सवार हमलावरों की गोली से जख्मी DCM के खलासी की इलाज के दौरान मौत
Varanasi : लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में 14 जून की देर रात बाइक सवार हमलावरों ने DCM के ड्राइवर और खलासी पर फायरिंग की थी। वारदात की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। दोनों घायलों का इलाज BHU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था। जख्मी खलासी मनीष यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई।
दरअसल, सराय (सारनाथ) निवासी DCM चालक लालाजी और चौबेपुर निवासी खलासी मनीष 14 जून की रात आजमगढ़ से माल उतारकर लालपुर मार्ग स्थित श्रीवास्तव पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी कर बाइक से अपने घर जा रहे थे। हमलावरों ने ओवरटेक कर दोनों को रोकने के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी।
वायरल वीडियो क्लिप में बाइक सवार दो हमलावर फायरिंग करते दिखे हैं। ड्राइवल लालजी पाल के भतीजे महेंद्र पाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा कायम किया है।