Video conferencing : CM Yogi ने राज्यमंत्री से जाना PM Modi के संसदीय क्षेत्र का हाल, लॉकडाउन खत्म करने पर मशवरा करने के साथ दिए ये निर्देश

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल से शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के बाद बनारस की गतिविधियों को जाना। मुख्यमंत्री से वार्ता के वक्त मंत्री रवींद्र जायसवाल ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार के हर फैसले को काशी की जनता ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने बताया, लॉकडाउन में पार्टी के लोगों के साथ सामाजिक संगठनों ने जबरदस्त योगदान दिया है। उत्तरी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर मोदी किचन स्थापित किये गए हैं। पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मोदी टिफिन पहुंचा रहे हैं।

राज्यमंत्री ने बताया, वाराणसी में अभी तक पांच कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई। नेगेटिव रिपोर्ट आने पर युवक को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। अभी वास्तविक कोरोना मरीजों की संख्या चार है। इनमें से तीन तब्लीगी जमात में शामिल हुए थे। विभिन्न जगहों पर कोरेंटीन सेंटर बनाये गए हैं। सीएम योगी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रदेश सरकार की तरफ से की गई तैयारियों के बारे में भी बताया। 15 अप्रैल से लॉकडाउन समाप्त करने पर राय मांगी। पूछा, किस तरह से लॉकडाउन के बाद व्यवस्थाएं संचालित की जाएं? किस तरह की व्यवस्थाएं पहले खोली जाएं, इस पर अपनी राय दें।

जरूरतमंदों के खातों में भेजे जाएंगे एक-एक हजार रुपये

मुख्यमंत्री ने मंत्री रवींद्र जायसवाल से कहा कि वाराणसी के सभी ठेले, खुमचे लगाने वालों सहित दैनिक कामगार जिनके पास राशन कार्ड न हो ऐसे लोगों की सूची बनाकर प्रशासन को उपलब्ध कराएं। जिससे उनके कार्ड बनाये जा सके और उनके खातों में एक-एक हजार रुपये की सहायता राशि भेजी जा सके।

जनप्रतिनिधि कोविड केयर फंड में दें एक-एक करोड़ रुपये

सीएम ने कोविड केयर फंड में सभी जनप्रतिनिधियों से एक-एक करोड़ रुपये की धनराशि देने की अपील की। मंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि वह तत्काल यह धनराशि जारी करेंगे। पहले भी उन्होंने 22 लाख रुपये अपनी विधायक निधि से जारी किए हैं। वह आठ साल से वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में प्रदान करते रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री ने उनको धन्यवाद दिया।