Breaking Politics Varanasi उत्तर प्रदेश 

सपा नेताओं के बीच नोकझोंक का वीडियो वायरल : पार्षद टिकट वितरण के बाद हंगामा, रुपए लेकर टिकट देने का आरोप

Varanasi : यूपी निकाय चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने रविवार रात वाराणसी नगर निगम के लिए 98 वार्डों से प्रत्याशी घोषित कर दिए। पार्षद टिकट वितरण को लेकर समाजवादी पार्टी में हंगामा हो गया है। टिकट वितरण को लेकर भारी असंतोष है। मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

विधानसभा प्रत्याशी रहे अशफाक डब्लू और पूजा यादव समेत कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष दिलीप डे पर भाजपा नेताओं पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाया है। महानगर अध्यक्ष को सपा कार्यकर्ताओं ने घेरा और जमकर नारेबाजी की। दो घंटे तक चले हंगामे के बाद अधिकृत प्रत्याशियों को जिताने की अपील कर महानगर अध्यक्ष चले गए।

सपा नेताओं के बीच हुई नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में कई सपा कार्यकर्ता और पार्टी नेता दिखाई दे रहे हैं। इसमें अशफाक डब्लू और पूजा यादव कैंट विधानसभा क्षेत्र में पार्षद पद के टिकट वितरण को लेकर नाराजगी व्यक्त करती दिख रही हैं। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।

You cannot copy content of this page