COVID-19 Health Varanasi 

Covid-19 की संभावित चौथी लहर को लेकर सतर्कता : स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक, दुकानदारों की जांच की गई

Varanasi : PM Modi के संसदीय क्षेत्र बनारस में शनैः शनैः अर्थात धीरे-धीरे बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए BLW परिसर और आसपास के क्षेत्रों का बचाव, आर्थिक रूप से अक्षम और साधनहीन जरूरतमंदों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए शनिवार की शाम बरेका व्यापार मंडल ने मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन गुमटी मार्केट के पास किया।

BLW प्रशासन की ओर से जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार और बरेका हास्पिटल के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक डॉ. सुनील ने सब्जी बेचने वालों और पटरी व्यवसायियों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। Covid-19 की संभावित चौथी लहर को देखते हुए मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया। दुकानदारों की जांच की गई।

बरेका व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन बरेका के स्थापना दिवस के दिन से प्रारंभ हुआ है जो भविष्य में भी चलता रहेगा। शिविर में एक हास्पिटल के डाक्टर और मेडिकल स्टाफ ने स्वास्थ्य परिक्षण किया। आयुष्मान कार्ड बनवाने की औपचारिकताएं भी पूरी कीं।

व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में योगिता तिवारी, बीना सिंह, रमेश सिंह, मदन गुप्ता, वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र गुप्ता, अजय और एक सामाजिक संस्था की नेहा दूबे, अंजूलिका आदि की मौजूदगी थी।

You cannot copy content of this page