विजयादशमी मेला : पुतला निर्माण में बाधक बनी बरसात
Varanasi : बरेका विजयादशमी समिति द्वारा आयोजित मेला में लगने वाले रावण, कुम्भकरण एवं मेघनाद के पुतलों का निर्माण समसाद खान कर रहे हैं।
पुतलों की उंचाई क्रमशः 70, 65, 60 फिट है। पिछले दिनों से खराब हुए मौसम से पुतला निर्माण का कार्य बाधित हो रहा है।
समसाद खान के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। समसाद ने बताया कि मौसम खराब होने से पुतला निर्माण कार्य में थोड़ी बाधा उत्पन्न हो रही है। पुतलों को सूखने में समय ज्यादा लग रहा है।