वायरल वीडियो क्लिप वाला दवा कारोबारी अब खा रहा जेल की हवा, मनमानी की वजह से कई लोग हुए थे Corona Positive

Varanasi : मड़ौली के रहने वाले कोरोना संक्रमित दवा कारोबारी का पुलिस ने चालान कर दिया है। दवा कारोबारी की मनमानी के चलते उसके संपर्क में आए परिवार के सदस्य सहित दर्जनभर लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। दवा कारोबारी की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई। उसे स्वस्थ्य पाया गया। मंडुआडीह पुलिस ने दवा कारोबारी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय के मेन गेट से गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।

संक्रमित हुए दवा कारोबारी पर चिकित्सकों द्वारा होम क्वॉरेंटाइन का सुझाव न मानने, लॉकडाउन का उल्लघंन करने, दवा की दुकान को खोल कर व्यापार करने, शहर के विभिन्न चौराहों पर संक्रमित होने के बावजूद पुलिसवालों को सामग्री वितरित करने आदि के मामले में मुकदमा कायम किया गया था। दवा कारोबारी को धारा 151 में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दवा व्यवसायी पर पूर्व में भी धारा 269, 270, 271 के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ था।

दवा कारोबारी की वजह से शहर में कई हॉटस्पॉट एरिया बनाना पड़ा था। सप्तसागर दवा मंडी को बंद करना पड़ा था। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने दवा कारोबारी के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। याद होगा, संक्रमित दवा कारोबारी की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था।