#Viral_investigation : Fake है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट, 5G की टेस्टिंग से Corona virus का कोई सरोकार नहीं, ये है हकीकत
Corona virus की दूसरी लहर से खौफनाक हालात बने हैं। जरूरतमंदों की मदद के लिए लोग लगे हैं। मुनाफाखोर दाएं-बाएं देखकर मुनाफा कमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
इन्हीं सबके बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 5G की टेस्टिंग से लोग मर रहे हैं। इसे Corona महामारी का नाम दिया जा रहा है।
वायरल पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए इससे जुड़े Key words Google पर सर्च किए गए। सर्च रिजल्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की वेबसाइट पर वायरल पोस्ट से जुड़ी जानकारी मिली।
वेबसाइट के मुताबिक, Covid-19 उन देशों में भी फैला है, जिनके पास 5G मोबाइल नेटवर्क नहीं है। 5G मोबाइल नेटवर्क की रेडियो तरंगों से Corona virus नहीं फैलता है।
WHO के यूट्यूब चैनल पर इस खबर से जुड़ी एक वीडियो क्लिप भी मिली। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की वेबसाइट चेक की गई, जहां वायरल पोस्ट से जुड़ी जानकारी मिली।
वेबसाइट के मुताबिक, 5G को लेकर गलत जानकारी फैलाई जा रही है। 5G मोबाइल इंटरनेट न ही लोगों की जान ले रहा है और न ही Virus फैला रहा है। साफ है, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट फेक है। 5G की टेस्टिंग से Corona virus का कोई सरोकार नहीं है।