#VIRAL_INVESTIGASTION Breaking Crime उत्तर प्रदेश पूर्वांचल 

#Viral_Investigation : थाना प्रभारी ने Jaunpur वाले अभियुक्त PK सहित तीन को किया गिरफ्तार, इस मंसूबे के तहत किया गया था ‘वायरल खेल’

Jaunpur : सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो क्लिप प्रकरण में नया मोड़ आया है। पुलिस ने जिला बदर के मामले में आदेश की अनदेखी करने पर अभियुक्त पीयूषकांत यादव उर्फ PK को गिरफ्तार कर लिया है। पड़ोस के लोगों से बदसलूकी करने के मामले में दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। इस बीच, थाना प्रभारी निरीक्षक केराकत रहे विनय प्रकाश सिंह का तबादला क्राइम ब्रांच में कर दिया गया है। ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद विभागीय जांच के निर्देश दिए गए थे।

दरअसल, केराकत कोतवाली के उदयचंदपुर गांव में रविवार देर रात दबिश देकर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह ने छह महीने के लिए जिला बदर किये गए अभियुक्त PK को गिरफ्तार कर लिया। उदयचंदपुर निवासी पीयूषकांत यादव PK को DM Jaunpur ने पंचायत चुनाव के वक्त छह माह के लिए जिला बदर किया था।

पुलिस के मुताबिक, 14 मई को DM के आदेश पर पीयूषकांत यादव को आपराधिक प्रवित्ति का होने के नाते जिला बदर किया गया था। वह जैसे ही अपने घर आया पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया। PK के बेटों और घरवालों ने पड़ोस के लोगों पर पुलिस को बताने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौज शुरू कर दिया। पुलिस ने अभियुक्त के दो बेटों को भी देर रात गिरफ्तार कर लिया।

इसलिए वायरल किया गया ऑडियो क्लिप

याद होगा, रविवार सुबह दो ऑडियो वायरल हुए थे। पुलिस का पक्ष है कि, ऑडियो क्लिप वायरल कर कोतवाल विनय प्रकाश सिंह पर दबाव बनाने की कोशिश की गई थी। 14 मई को इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने DM के आदेश के अनुपालन में PK के घर पर नोटिस चस्पा कराते हुए डुगडुगी बजवाया था। नोटिस चस्पा करने के बाद आरोपी को 12 घंटे तक का समय जिला छोड़ने के लिए दिया जाता है।

Azamgarh में ली थी पनाह

पुलिस के अनुसार, तय समय खत्म होने पर जिले के दिखने पर अभियुक्त की गिरफ्तारी की जाती है। नोटिस के बाद PK ने Azamgarh में पनाह ले ली। कुछ दिनों बाद वह अपने घर के आसपास चोरी-छिपे आने जाने लगा। पता चलने पर उसके घर दबिश दी गई। दबिश से खफा PK ने ऑडियो वायरल कर थाना प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।

You cannot copy content of this page