#VIRAL_INVESTIGASTION Breaking Crime Lucknow Varanasi उत्तर प्रदेश पूर्वांचल 

#Viral_Investigation : सोशल मीडिया पर वायरल धर्मांतरण से संबंधित फार्म की सच्चाई, Varanasi Rural Police ने बताया ये है माजरा

Varanasi : सोशल मीडिया पर बुधवार को एक फार्म तेजी से वायरल हुआ। फार्म पर एक युवक की तस्वीर लगी है। युवक के पर्सनल डिटेल फार्म पर भरे हुए हैं। फार्म में जिस युवक की तस्वीर लगी है वह बनारस देहात के अमौली गांव का रहने वाला है। वायरल फार्म के संबंध में कहा जा रहा था कि प्रकरण धर्म परिवर्तन से जुड़ा है। पता चलने पर ASP देहात और SO चौबेपुर अमौली गांव पहुंचे। अफसरों ने प्रकरण के संबंध में जानकारी हासिल की।

दरअसल, अमौली गांव निवासी युवक की तस्वीर के साथ फार्म सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। SO चौबेपुर ने अपर पुलिस अधीक्षक देहात को मामले की जानकारी दी। युवक के घर पहुंचने पर पुलिस को उसकी मां, भाभी और भाई मिले।

पढ़े, पुलिस ने क्या कहा

You cannot copy content of this page