Virtual World : Online workshop का समापन, इस विषयक पर किया गया था आयोजन
webinar
Varanasi : वसंत महिला महाविद्यालय में इतिहास तथा राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 26 मई से छात्राओं के लिए आयोजित ‘ई लर्निंग तथा ई रिसोर्सेज’ विषयक पांच दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यशाला का समापन हो गया। कार्यशाला के सत्रों को सैद्धांतिक तथा व्यवहारिक दो भागों में आयोजित किया गया था। गत दिनों के विभिन्न सत्रों में डॉ. प्रीति सिंह ने ईपीजी पाठशाला तथा नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी के प्रयोग तथा उसमें पंजीकरण कराने के संबंध में छात्राओं का ज्ञान वर्धन किया। डॉ. श्रेया पाठक ने काॅन्सोर्टियम ऑफ एजुकेशनल कम्युनिकेशन तथा व्यास चैनल एवं स्वयंप्रभा के प्रयोग तथा उसे सब्सक्राइब करने के विषय में विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी। साथ ही उन्होंने गूगल फॉर्म के द्वारा ऑनलाइन सर्वे की विधि भी बताई।
डॉ. संजीव कुमार ने प्लेगेरिज्म क्या है, एवं इसे रोकने के संदर्भ में ऑनलाइन तरीकों के विषय में छात्राओं को बताया। डॉ. मनीषा मिश्र ने ई ज्ञानकोष एवं इनफ्लाइब्नेट के सैद्धांतिक तथा उसके व्यावहारिक अनुप्रयोग के विषय में छात्राओं को रूबरू कराया। डॉ. पुनीता पाठक ने स्वयं मूक एवं शोधगंगा के प्रयोग के विषय में जानकारी दी। कार्यशाला के अंतिम दिन के सत्रों में फाइनल क्विज तथा असाइनमेंट का आयोजन किया गया था, जिससे छात्राओं के प्रगति एवं क्षमता वर्धन का आकलन किया जा सके।
कार्यशाला के उद्देश्य पूर्ति के संदर्भ में लर्निंग आउटकम के अंतर्गत पंजीकृत छात्राओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी, ई ज्ञानकोष, ईपीजी पाठशाला, इनफ्लाइब्नेट, ई ज्ञानकोष में पंजीकरण कराया साथ ही काॅन्सोर्टियम ऑफ एजुकेशनल कम्युनिकेशन व्यास चैनल, स्वयं प्रभा का सब्सक्रिप्शन लिया एवं स्वयं मूक के विभिन्न ऑनलाइन कोर्सेज में भी पंजीकरण कराया। कार्यशाला में छात्राओं ने उत्साह के साथ भागीदारी की तथा लर्नर इंगेजमेंट के अंतर्गत विभिन्न अभ्यास कार्यक्रमों में उत्साह के साथ भाग लिया।
