विश्वनाथ धाम कॉरिडोर : निर्माण कार्य में लगा मजदूर गिरकर चोटिल, डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दे दी छुट्टी
Varanasi : निर्माणाधीन विश्वनाथ धाम कॉरिडोर परिसर में निर्माण कार्य के दौरान गुरुवार की रात बड़ा हादसा होने से बच गया। कालिका गली क्षेत्र की तरफ चल रहे भवन निर्माण कार्य के दौरान कार्य कर रहा मजूदर असावधानी वस भवन से नीचे उतरते वक़्त गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी।
साथी मजदूर उसे लेकर लेबर कालोनी चले आये। जानकारी के मुताबिक, उक्त भवन में मथुरा निवासी संदीप (20) नामक मजदूर कार्य कर रहा था, जो भवन से उतरते वक़्त अचानक गिर पड़ा। उसे हल्की चोटें आई, इलाज के बाद डॉक्टरों ने भेज दिया। मंदिर प्रशासन की ओर से बताया गया कि मजदूर की हालत ठीक है। उसके हाथ में चोट लगी थी।