Visualization : PM Modi को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने कहा शुक्रिया
सही समय पर सही फैसला लेने के लिए 121 लोगों ने कहा धन्यवाद
प्रधानमंत्री के लॉकडाउन के फैसले को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने सराहा
अपने तरीके से अपने सांसद का धन्यवाद देकर किया अभिवादन
Varanasi : विश्व इस वकिक कोरोना नामक महामारी से लड़ रहा है। भारत की स्थिति अन्य देशों के मुताबिक काफी बेहतर है। जिस प्रकार से अमेरिका, इटली में मरीजों की संख्या बढ़ती गई उसके मद्देनजर भारत बहुत सुरक्षति है। इसकी वजह यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सही समय पर लॉकडाउन का एलान किया गया, जो अभीतक जारी है। सही समय पर सही निर्णय लेने के कारण यहां की जानता इस संक्रमण से काफी हद तक बची हुई है। ज्यादातर लोग सुरक्षित हैं।
हालांकी लोगों को कुछ कष्ट और परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं, मगर कोरोना जैसे महामारी से देश को बचाकर रखना भी जरूरी है। पीएम मोदी द्वारा लिए गए लॉकडाउन के फैसले को उनके संसदीय क्षेत्र की जनता ने सराहा है। अपने तरीके से अपने सांसद का धन्यवाद देकर अभिवादन किया है। बनारस स्थित बीआर फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम राय ने अपने करीब 121 सहभागियों के साथ मिलकर पीएम को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो क्लिप ‘दृश्याविष्कार’ बनाया है, जिसमें शहर के बहुत से लोगों द्वारा धन्यवाद ज्ञापन में नमस्ते व धन्यवाद कहते हुए दिखाया गया है।

वीडियो क्लिप के बैकग्राउंड में 121 बार धन्यवाद शब्द को अलग-अलग अंदाज में काशी के चार बार गिनीज रिकॉर्ड धारी डॉ. जगदीश पिल्लई द्वारा कंपोज गीत भी गाया गया है। इस संदर्भ में पूनम राय ने बताया कि दूसरे देशों के हालात के मद्देनजर हमारा देश बहुत हद तक सुरक्षित है। इसी को ध्यान में रखकर यह ख्याल आया कि पीएम को धन्यवाद देना चाहिए इसलिए ऐसा ‘दृश्याविष्कार’ बनाने का प्लान किया गया। कहा, वीडियो क्लिप वाराणसी के प्रधानमंत्री कार्यालय के जरिए प्रधानमंत्री तक पहुंचाने की कोशिश हम लोग कर रहे हैं।
ये 121 लोग हुए मुहिम में शामिल

अद्या मोहिनानी, नमन मोहिनानी, भाविका मोहिनानी, वैभव, प्रियांशिका मौर्या, शाम्भवी श्रीवास्तव, श्री राम केवल मौर्या, यश निखिल मौर्या, प्रसिद्धा कुमार, लाड़ो, जीविका, काव्या, नवीश यदुवंशी, राधा पटेल, पूनम राय, सत्येंद्र शर्मा, आयुष्मान शर्मा, सत्यांशु शर्मा, वैभव शर्मा, राजीव कुमार अग्रवाल, वान्या दास, मयंक अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, मोहन यादव, अरविंद कुमार राय, लक्ष्य कुमार, मानसी राय, आस्था राय, सिमरन, सुमन, मीरा, ओमप्रकाश सिंह, संतोष सिंह, अंश सिंह, मंजू सिंह, विवेक सिंह, निक्की सिंह, वैभवी सिंह, हेम प्रिया सिंह, अंश सिंह, विद्या देवी, एंजल सिंह, परमिला राय, प्रभा शर्मा, अरुण राय, इरा राय, नीलम मिश्रा, अनामिका सिंह, अंकिता सिंह, रिनिता, अनिमेष, अहाना, संगीता, अनन्या, अमितेश, रीना राय, सुहानी विश्वकर्मा, नैतिक विश्वकर्मा, तरूश राय, मान्या राय, इंदिरा राय, विजय लक्ष्मी राय, शिवांश राय, जनक दुलारी राय, अंकिता टंडन, अंकित टंडन, किरण टंडन, मयंक गॉड, अक्षत सिंह, आयुष सिंह, सैल राय, शरण शंकर राय, रितु सिंह, विनय सिंह, पूनम देवी, रचना सिंह, चित्रा सिंह, सुनील माली, वैभवी मिश्रा, वैष्णवी मिश्रा, रविंदर सिंह, स्वेता मिश्रा, आद्रिका शर्मा, अनुषा शर्मा, निक्की शर्मा, रश्मि, सोनी सिंह, उषा सिंह, पूजा श्रीवास्तव, जीरावती देवी, रिमशा अली, मालती, लोकनाथ सिंह, मनु राय, नीतू राय, मालती, लोकनाथ सिंह, नीतू राय, मानू राय, हर्षित, आयुष, दिलखुश सिंह, किरण सिंह, अनिल पांडे, गंगोत्री देवी, ज्योति सिंह, संगीता विश्वकर्मा, नीतू विश्वकर्मा, सरिता शर्मा, स्वाति विश्वकर्मा, कुसुम पांडे, पूजा सिंह, विजय प्रताप सिंह, प्रद्युम्न प्रताप सिंह, विदिशा सिंह, स्वेता सिंह, आयशा सिंह, अव्यां राइ एवं अजीत कुमार।