कोरोना वायरस से जंग : PM Modi की अपील के बाद बिजली विभाग के आगे ‘Big challenge’, एहतियात न बरतने पर आएगी ये ‘मुश्किल’
वाराणसी। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री ने पांच सितंबर की रात नौ बजे नौ मिनट के लिए सभी लाइटें बंद कर बालकनी या दरवाजे पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीया और मोबाइल की टॉर्च से रोशनी की अपील की है। ऐसी स्थिति में बिजली विभाग के सामने संकट पैदा हो गया है। उत्पादन से अगर कम बिजली आपूर्ति मिनट भर के लिए भी होती है तो ट्रांसमिशन पावर हाउस बैठ सकता है, बड़ा फाल्ट आ सकता है। इसके लिए विभाग ने अभी से तैयारी शुरू कर दिया है।
मौजूद रहेगी टीम
उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड के ऑपरेशन निदेशक आरके सिंह ने बताया कि सभी ट्रांसमिशन पावर हाउस पर अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता में से कम से कम एक अधिकारी अपने मोबाइल, कुशल तकनीकी सहायक, श्रमिकों के साथ मौजूद रहेंगे।
केवल लाइट बंद करें
समस्या से बचाव के लिए लोगों से अपील की गई है कि केवल लाइट बंद करें। अन्य बिजली के उपकरण चलते रहें। चूंकि औद्योगिक क्षेत्र और अन्य वाणिज्य की बिजली लॉकडाउन के बाद से बंद हैं। ऐसे में डिमांड पहले से ही घट गई है। अगर घरेलू बिजली भी अचानक बंद होती है तो ग्रिड के फेल होने के खतरा होगा। दरअसल, देश में पांच पावर ग्रिड हैं। वाराणसी उत्तरी ग्रिड के अधीन आता है। निदेशक ने यह भी कहा है कि सभी अभियंता और श्रमिक पांच अप्रैल को Covid-19 से बकहव का भी पूरा ख्याल रखेंगे।