कोरोना से जंग : मैथिल समाज के लोग जरूरतमंदों की कर रहे मदद, लोगों को उपलब्ध कराई जा रही दवा
वाराणसी। मैथिल समाज के लोग विभिन्न क्षेत्रों में जरुरतमंदों को ड्राई राशन उपलब्ध करा रहे हैं। राशन के साथ अगर किसी मिथिलावासी को दवाई की अवश्यकता है तो उन्हें दवा व मॉस्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के लोग समाज के लोगों से दान लेकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। शुक्रवार को ठठेरी बाजार, चौखंबा आदि क्षेत्रों में रह रहे ऑटो रिक्शा चालक, रिक्शा चालक, मजदूर आदि जरूरतमंदों को पांच दिन का राशन ‘विद्यापति किट’ दिया गया। लोगों की मदद करने वालों में निरसन कुमार झा (एडवोकेट), सुधीर चौधरी, भोगेन्द्र झा, जितेंद्र ठाकुर, एडवोकेट गौतम कुमार झा आदि शामिल थें।
