Breaking Education Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर BHU प्रशासन को चेताया : स्टाइपेंड और हॉस्टल की मांग को लेकर धरनारत है नर्सिंग के छात्र

Varanasi : BHU के नर्सिंग महाविद्यालय के बाहर स्टाइपेंड और हॉस्टल की मांग को लेकर धरनारत छात्रों का आंदोलन चौथे दिन गुरुवार को भी जारी है। इसी क्रम में छात्रों ने चौथे दिन बुद्धि-शुद्धि यज्ञ कर अपना विरोध जताया। सैकड़ों की संख्या में धरने पर बैठे छात्रों ने मंत्र उच्चारण करते हुए यज्ञ किया। छात्रों ने कहा कि हम विश्वविद्यालय प्रशासन के बुद्धि के शांति के लिए यह यज्ञ कर रहें हैं। मस्तक पर त्रिकुंड और हाथों में बैनर पोस्टर लेकर शांतिपूर्ण तरीके से छात्र विरोध दर्ज करा रहे है।

बीएससी नर्सिंग के तृतीय वर्ष के एक छात्र ने कहा की बुद्धि-शुद्धि यज्ञ के माध्यम से हम विश्वविद्यालय प्रशासन से यही मांग कर रहे है की वह हमारी मांगों का लिखित आश्वासन दें। छात्र ने कहा की हमने ट्विटर पर हैशटैग शुरु किया है, ताकि जनता का समर्थन मिले। यदि जनता को लगता है की हम गलत कर रहे है तो हम सब खत्म कर देंगे, लेकिन उन्हें सही लगता है तो हमारा समर्थन करें। गौरतलब है कि बुधवार को धरना के दौरान बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र विपिन थॉमस की तबीयत बिगड़ गई थी।आनन-फानन में उसे इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया था, जिसे पांच घंटे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।वह अब पूरी तरह स्वस्थ्य है। छात्रों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं मानता है। तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहेगा।

You cannot copy content of this page