Warning : राजकीय अस्पताल पहुंचे DM का जमातियों पर चढ़ा पारा, बोले सुधर जांए नहीं लग जाएगा रासुका, महामारी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में जाना पड़ेगा जेल
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा रविवार कि देर शाम दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में उन्होंने देखा, कई तब्लीगी अपने बेड पर नहीं थे। कुछ दूसरे वार्डों में तफरी कर रहे थे तो कुछ एक ही बेड पर इकट्ठा होकर बात कर रहे थे। सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जियां उड़ा रहे थे। डाक्टरों द्वारा बताया गया कि कई बार इनको बोला गया, पर यह कोई बात नहीं मानते हैं। दुर्व्यवहार करते हैं। पता चलने पर डीएम भड़क गए। तब्लीगी जमात से जुड़े लोगों को डीएम ने चेतावनी दी कि अपनी आदत में सुधार लाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई को बाध्य होंगे। डीएम का कड़ा रूख देखकर तब्लीगी अपने-अपने बेड पर गए। डीएम ने चेताया कि उपचार में लगी चिकित्सकों की टीम से दुर्व्यवहार किया तो जिनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आएगी उनके खिलाफ रासुका, महामारी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा। पांच तब्लीगी जमाती की रिपोर्ट सोमवार को मिलने की संभावना है। पांचों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। उन्हें डीडीयू अस्पताल में रखा गया है।