मुकदमा कायम होने के बाद से था फरार : गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चालान किया
Varanasi : लोहता पुलिस ने शुक्रवार कि सुबह तकरीबन 6 बजे गैगस्टर एक्ट के आरोपी मोहम्मद आफाक को गिरफ्तार किया। SO राजेश सिंह फील्ड में मौजूद थे।

पता चला कि थाने से पंजीकृत गैगस्टर एक्ट का आरोपी मुढैला तिराहे पर खडा है। कहीं भागने के फेर में है। पुलिस पहुंची। वह भागने लगा। पुलिस ने मोहम्मद आफाक निवासी भरवारी कोखराज कौशांबी को पकड़ लिया। उसका चालान कर दिया गया है।