Watch Video Clip : Varanasi में टिड्डी दल से फसलों को बचाने के लिए किसान कर रहे ये उपाय, DM ने कहा हम हैं तैयार
Varanasi : जिस तरह कोरोना वायरस पूरे प्रदेश में पैर पसार रहा है, उसी तरह टिड्डी दल ने यूपी के कुछ जिलों को अपने चपेट में ले लिया है। अपना कहर बरपा रहा है। टिड्डी दल के खतरे को लेकर वाराणसी प्रशासन अलर्ट है। ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गयी है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने किसानों को जागरूक करने की मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं।
दरअसल, पाकिस्तान का टिड्डी दल भारत में आ तो गया है लेकिन अन्नदाता सतर्क हैं। कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें सरकारी व्यवस्था की अभी तक जानकारी नहीं पहुंची है लेकिन पुरातन समस्या को पुरातन तरीके से निबटाने का दावा कर रहे हैं। अपने खेतों में गौ मूत्र&गोबर का छिड़काव कर रहे हैं कि कहीं उनके खेत तक टिड्डी न पहुंच जाए। यूपी के सोनभद्र और मिर्जापुर तक टिड्डियों के आने की सूचना के बाद वाराणसी के अराजी लाइन ब्लाक, काशी विद्यापीठ और सेवापुरी ब्लाक के प्रधानों को जागरूक करने के साथ ही सतर्क रहने के लिए कहा गया है। जिलाधिकारी ने समस्या के मद्देनजर छिड़काव की व्यवस्था की है।
गौ मूत्र, गोबर व मट्ठे का छिड़काव
किसान विनय शकंर राय बताते हैं कि टिड्डी दल के बचाव के लिए गौ मूत्र गोबर व मट्ठे का छिड़काव किया जा रहा है, बीएचयू के कृषि वैज्ञानिक भी यह राय दे रहे हैं।वधुंआ करने व थाली, ढोल पीटते रहने के लिए बताया गया है जिससे टिड्डियां फसलों पर बैठेंगी नहीं बल्कि आगे चली जायेंगी। कहा, हम तरिके से फसलों का ध्यान रख रहे हैं। जिला प्रशासन से भी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया गया है।
अलर्ट जारी
जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने बताया कि टिड्डियों का दल जिले से सटे जनपदों में आने की जानकारी होते ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि टिड्डी दल अगर आ जाता है तो उसको खत्म करने के जिला प्रशासन तैयार है। दो हजार लीटर से ऊपर हमारे पास उनको खत्म करने के लिए कैमिकल उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों को तीन भागों में बांटा गया है। प्रधानों से बात की जा रही है। किसानों को जागरूक किया जा रहा है, सफाई कर्मी तैनात हैं। वाराणसी तरीके से अलर्ट है।