सड़क पर बह रहा पानी, लोग परेशान : स्कूली बच्चों, दर्शनार्थियों और बुजुर्गों को आने-जाने में दिक्कत
Navin Pradhan
Varanasi : शिवपुर के कादीपुर के पीपल के पेड़ के पास महादेव मंदिर के ठीक सामने विगत चार दिनों से पेयजल पाइप फटा हुआ है जिससे लगातार पानी बह कर सड़क पर फैल रहा है। घनी आबादी वाले इस क्षेत्र के सभी लोगों को इस मार्ग से हो कर गुजरना होता है।
विदित हो कि इस स्थान पर अक्सर पेयजल पाइप फट जाता है और पानी बहने से नारकीय स्थिति बनी रहती है। कई बार पाइप फटने के कारण यहां की सड़क गड्ढा और कीचड़युक्त हो गयी है।
इसी स्थान पर शांतेश्वर महादेव का मंदिर है, जहां सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन करने आते हैं, जिन्हें इस बहते हुए पानी और कीचड़ युक्त सड़क से हो कर दर्शन के लिए मंदिर जाना पड़ता है।
खास तौर से स्कूली बच्चों और वृद्धजनों को विशेष समस्या का सामना करना पड़ता है। कीचड़ और फिसलन के कारण स्कूली बच्चे अक्सर फिसल कर गिर जाते हैं और चोटिल हो जाते है।
बार-बार पाइप फटने पर जलकल विभाग सड़क खोद कर पाइप तो बना देता है लेकिन खोदी हुई सड़क पर मिट्टी पाट कर छोड़ देता है, जिससे जगह-जगह गड्ढा और फिसलन होगया है।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि इस स्थान पर पानी बहने की समस्या काफी समय से है। संबंधित विभाग व जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से लोग नाराज और परेशान हैं।



