हम कोरोना वायरस से लड़कर उसे हरा सकते हैं- जान्हवी सिंह
कोरोना वायरस से बचाव के लिए चलाई जा रही मुहिम
JIVA TIWARI
Varanasi : देश मे फैले कोरोना संक्रमण के वायरस से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कर सतर्कता बरतना ही मुख्य उपाय है। इसी क्रम में लोगों को जागरूक करते मिर्जामुराद निवासिनी बीएचयू की 28 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट जान्हवी सिंह ने कहा कि सावधानी ही कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है।हमारा थोड़ा सा प्रयास अपने समाज को कोरोना से होने वाले दुष्प्रभाव से बचा सकता है। हमें अपने हाथ को हर घंटे पर साबुन या सेनेटाइजर से अच्छी तरह से साफ करना चाहिए।
सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लेकर जांच करवानी चाहिए। कहा, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।भीड़भाड़ वाली जगहों पर शारीरिक दूरी बनाने के साथ ही मुंह पर मॉस्क, गमछा तथा हाथ मे ग्लब्स पहनना चाहिए।
लॉकडाउन का पालन करना सबसे सुरक्षित है। परदेश से गांव में आए लोग जागरूकता अपनाएं, जिससे खुद को और परिवार को सुरक्षित रख सकें।हमारी थोड़ी सी जागरूकता से हम कोरोना वायरस से लड़कर उसे हरा सकते हैं। देश को महामारी से बचा सकते हैं। हम सब संकल्प लें और जागरूक बनें।