फिर बदला मौसम का मिजाज : गरज-चमक के साथ शुरू हुआ बेमौसम बरसात, किसानों के माथे पर चिंता
Varanasi : पूर्वांचल समेत पूरे उत्तर भारत में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। वाराणसी में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। बदले मौसम से एक बार फिर किसान चिंता में पड़ गए हैं। बारिश से कई जगह पेड़ भी टूटकर सड़कों पर आ गए हैं जिससे यातायात बाधित हो गया। ग्रामीण क्षेत्रों में तेज आंधी से दुकान और घरों पर रखे टीन शेड उड़ गए। मौसम विभाग ने बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 मार्च की सुबह से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बदला मौसम रंग दिखाएगा। 31 मार्च को पूरा प्रदेश बारिश से तरबतर होने के आसार हैं। दो अप्रैल से फिर मौसम खुलेगा।
किसानों के लिए आफत बनी बारिश
उधर, मिर्जामुराद क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बूंदाबांदी के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। मिर्जामुराद, गौर, चक्रपानपुर, खजुरी, प्रतापपुर, आषाढ़, बेनीपुर, करधना, कछवांरोड, ठठरा, चित्रसेनपुर, छतेरी, पूरे, रूपापुर, लालपुर, खालिसपुर, अमिनी, समेत दर्जनों गांव में करीब 1 घंटे ज्यादा समय तक बारिश हुई। तेज हवा के साथ बारिश की वजह से किसानों की फ़सलों को काफी नुकसान हो रहा है। इस समय खेतों में फसल हार्वेस्टिंग का कार्य चल रहा है।बेमौसम हो रही बारिश से खेतों में कटी हुई फसल भीग गई और तेज हवा की वजह से खड़ी फसल खेतो में गिर गई है।जिसकी वजह से किसानों को मौसम की दोहरी मार का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, बीते हप्ते हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि की वजह से क्षेत्रों में फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। जिसके बाद अब एक बार फिर शुरू हुए बारिश के वजह से किसानों के मुंह को आया निवाला छीनने की नौबत आ गई है।