Breaking Exclusive Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

काशी के बुनकर ने बनारसी साड़ी पर सजाया भव्य राम दरबार, कीमत जान आप हो जाएंगे हैरान, राम नवमी पर बढ़ी है डिमांड

Varanasi : 24 मार्च को पीएम मोदी के काशी दौरे के ठीक पहले बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने अपनी कला के द्वारा पीएम मोदी और उनकी मां का चित्र बनारसी साड़ी पर उकेरा था और उसे पीएम मोदी को उपहार स्वरुप देने की इच्छा जताई थी। सभी ने सर्वेश की इस बुनकरी को खूब सराहा था। वहीं, एकबार फिर सर्वेश की बुनकरी की चर्चा सबकी जुबान पर है। जी हां इस बार रामनवमी के अवसर पर सर्वेश ने अयोध्या के राम दरबार को ही ताने बाने से बनारसी साड़ी और दुपटे पर उकेर दिया है।

बता दें कि बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने 5 अगस्त 2020 में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद से ही राममंदिर की झांकी साड़ी और दुपट्टे पर बनाना शुरू कर दिया था। उनका कहना है कि शिलान्यास के बाद से अब तक 100 पीस से अधिक राम दरबार की साड़ी और दुपट्टा लोग खरीद चुके हैं। इतना ही नहीं लगातार इसके लिए सर्वेश के पास इसके लिए ऑर्डर आ रहे हैं। उनका कहना है कि देश से ही नहीं विदेशों से भी दर्जनों की संख्या में दुपट्टे बनाने के ऑर्डर हमारे पास लगातार आ रहे हैं।

खास बात ये है कि इसी इस तरह से बुना गया है कि दोनों तरफ से ये एक जैसा दिखता है। बता दें कि दुपट्टा बनाने में जहां तीन महीने का समय लगता है वहीं, एक साड़ी बनाने में 2 महीने का वक़्त लग जाता है। अगर कीमत की बात करें तो एक साड़ी की कीमत 35 हजार है और दुपटे की कीमत 50 हजार है। सर्वेश ने बताया की कीमत ज्यादा होने के बावजूद भी लोगों में इस साड़ी और दुपटे की मांग देखें को मिल रहा है। वहीं, रामनवमी के अवसर पर लोग इसे खरीदना काफी पसंद कर रहे हैं।

You cannot copy content of this page