Education Varanasi 

Webinar : Covid-19 की जांच से जुड़े कारकों पर हुई चर्चा

Varanasi : वसंत महिला महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला के पांचवे दिन गुरुवार को वेविनार के माध्यम से डॉ. जी.पी. सिंह (सांख्यिकी विभाग,काशी हिंदू विश्वविद्यालय) ने शोध प्रविधि में परिमाणात्मक डाटा विश्लेषण की बारीकी पर व्याख्यान दिया। डाटा विश्लेषण की सभी छोटी बातों पर जैसे डाटा, स्केल के प्रकार, वेरियेवल के प्रकार, व्याख्यात्मक एवं विवेचनात्मक डाटा पर प्रकाश डाला। मापन के मुख्य कारकों के उपयोगी स्लाइड के बारे में बताते हुए, विलगाव के लिए उठाये जाने वाले कदम, पांच अंकीय सारांश, द्विगुणित एवं बहुगुणित विश्लेषण के बारे में बताया।

दूसरे सत्र में भी उन्होंने कोविड-19 की जांच से जुड़े कारकों की चर्चा करते हुए टी टेस्ट, एफ टेस्ट तथा पोस्ट हॉक टेस्ट, कई सॉफ्टवेयर के साथ जौट के अनेकानेक किटों को प्रदर्शित कर बताते हुए कोविड-19 के समय उसकी उपादेयता की चर्चा की। इस बेहतरीन सत्र का सञ्चालन कार्यशाला की संयोजिका डॉ. विभा जोशी ने तथा संयोजन सचिव डॉ. मीनाक्षी विश्वाल ने किया। देश के अनेक राज्यों से जीडीए 140 प्रतिभागियों के लिए कार्यशाला का पांचवा दिवस फलदायक रहा।

You cannot copy content of this page