Webinar : कार्यशाला में प्रो. के. श्रीनिवास ने ब्लेंडेड लर्निंग और फ्लिपड लर्निंग के बारे में दी जानकरी
Varanasi : वसंत महिला महाविद्यालय (राजघाट) के अर्थशास्त्र विभाग तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित शोध प्रविधि विषयक कार्यशाला का शुक्रवार को छठवां दिन था। अतिथि विद्वान के रूप में प्रोफेसर के. श्रीनिवास (अध्यक्ष आई सी एवं नीपा, नई दिल्ली) थे। उन्होंने शोध प्रविधि हेतु आईसीटी के सम्यक प्रयोग के बारे में बताते हुए कहा कि कोविड-19 के समय यह एक जरुरत है जिसे नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने ब्लेंडेड लर्निंग और फ्लिपड लर्निंग के बारे में बताया।
मूडल के अनुप्रयोग को बताते हुए उन्होंने छात्रों के रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन क्लास, इ-टेक्स्ट, ऑडियो को अपलोड करने जैसे अनेक तकनिकी जानकारियों को साझा किया। 140 प्रतिभागियों ने इस विशेष कार्यशाला के महत्व को समझा। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विभा जोशी ने अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम सचिव द्वय डॉ मीनाक्षी विश्वाल और डॉ आशा पांडेय ने संचालन और सहयोग किया।
