Varanasi उत्तर प्रदेश पूर्वांचल 

वित्तीय निवेश और तनाव प्रबंधन के मसले पर Webinar : पुलिसवालों को जागरूक करने के लिए किया गया आयोजन, ADG बृजभूषण बोले- पुलिसकर्मी अपने हित में इन दो विषयों की बुनियादी और जरूरी नसीहतों को अमल में लाएं

Varanasi : ADG बृजभूषण ने जोन और GRP के जवानों के लिए वित्तीय निवेश व तनाव प्रबंधन विषय पर एक बैंक के सहयोग से वेबीनार का आयोजन किया। बैंक के सहयोग से शुक्रवार शाम तकरीबन 4.30 बजे पुलिसकर्मियों की जागरुकता के लिए विशेष वेबिनार सत्र का आयोजन किया गया।

वाराणसी जोन में आने वाले आजमगढ़, बलि‍या, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, वाराणसी देहात, भदोही, मि‍र्जापुर और सोनभद्र के पुलि‍सकर्मि‍यों ने वेबीनार से जुड़कर फाइनेंशि‍यल मैनेजमेंट और स्‍ट्रेस घटाने की बारि‍कि‍यों को समझा।  वेबिनार सत्र में मेजबानी करते हुए बैंक के सर्किल प्रमुख मनीष टंडन ने सभी विशिष्ट वक्ताओं का स्वागत किया।

वेबीनार के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए ADG बृजभूषण ने कहा कि, हमारे पुलिसकर्मी अपने सेवाकाल में जिन दो विषयों से अनभिज्ञ रहते हैं वो है वित्तीय प्रबंधन और तनाव प्रबंधन। बैंक ने पहल की है। हमारे सभी पुलिसकर्मी अपने हित में इन दो विषयों की बुनियादी और जरूरी नसीहतों को अमल में लाएं।

वेबीनार का आयोजन दो सत्रों में विभाजित किया गया। पहले सत्र में अतिथि वक्ता वीके शर्मा ने सभी को वित्तीय बाजार और उनसे जुड़े बुनियादी बातों को समझाया। पुलिसकर्मियों को अवगत कराया कि कब, कैसे, कहां और कितना निवेश करें।

वेबीनार के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए डॉक्टर मीना मिश्रा ने सभी को बताया कि सकरात्मक सोच और सुव्यवस्थित जीवन शैली तनाव को नियंत्रित करने में पूर्णतया कारगर है। तनाव को दूर करने के लिए अपने प्राथमिकताओं को तय करें, फिर उन को लागू करें।

वेबीनार के आखिरी सत्र को संबोधि‍त करते हुए ADG रेलवे पीयूष आनंद ने कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत ही लाभकारी होते हैं, इनसे से सभी कर्मियों को लाभ होगा।

विशिष्ट वक्ताओं का धन्यवाद ब्रांच बैंकिंग हेड अखिलेश रॉय ने किया। आश्वस्त किया कि बैंक सामाजिक कार्यों के लिए भी प्रतिबद्ध है।

वेबीनार में वाराणसी जोन के सभी जिले के आईजी, एसएसपी, एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी जुड़े थे। जोन के दस जिलों और GRP में 2288 से ज्यादा स्थानों पर पुलिसकर्मियों ने वेबीनार सत्र का लाभ उठाया।

You cannot copy content of this page