Education Varanasi 

Webinar : वसंत महिला महाविद्यालय में आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेब कार्यशाला का हुआ समापन

Varanasi : वसंत महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं भारतीय काउंसलिंग साइकोलॉजी एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास आयोजित सात दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वेब कार्यशाला के आखिरी दिन वैलिडिटी सत्र की मुख्य वक्ता प्रोफेसर प्रोमिला बतरा (संकायअध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक, हरियाणा, तथा भारतीय काउंसलिंग साइकोलॉजी एसोसिएशन की गवर्निंग बोर्ड मेंबर) ने अपना वक्तव्य “स्त्रियों के लिए परामर्शन” विषय पर देते हुए कहा की स्त्रियों का परामर्शन करते समय परामर्शक को स्त्री को प्रेरित करना चाहिए। वे नियंत्रण के केंद्र बिंदु में परिवर्तन के द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ कर उनके आत्मसम्मान को भी बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करना चाहिए। ऐसा करने से परामर्शक का कार्य आसान हो जाएगा और स्त्रियां की सोच में सकारात्मक परिवर्तन होता है। यह सकारात्मक सोच स्त्री की दिशा और दशा दोनों को ही बदल देगा। वैलिडिटी सत्र के द्वितीय मुख्य अतिथि डॉ आशुतोष श्रीवास्तव (अध्यक्ष, भारतीय काउंसलिंग साइकोलॉजी एसोसिएशन) ने प्रतिभागियों को यह स्पष्ट करने का प्रयास किया कि कौन व्यक्ति परामर्शन कर सकता है, और कौन नहीं, तथा उनके विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया।

इस कार्यशाला में आज सातवें और अंतिम दिन मध्यस्थता कर रही प्रगति सिंह ने प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों को विशेषज्ञों तक पहुंचाया और संतोषजनक उत्तर दिलवा कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। इस कार्यशाला की संक्षिप्त रिपोर्ट इस कार्यशाला की संयोजिका डॉ सीमा श्रीवास्तव ने प्रस्तुत की और कहा कि आने वाले समय में हम परामर्शन के क्षेत्र में इस प्रकार के कार्य और कार्यशाला करते रहेंगे। इस सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के सह संयोजक डॉ वेद प्रकाश रावत ने सातवें और अंतिम दिन की मुख्य वक्ता का संक्षिप्त परिचय दिया तथा उन्हें उनके वक्तव्य के लिए आमंत्रित भी किया। इसके साथ ही साथ सभी विशेषज्ञों तथा प्रतिभागियों एवं मध्यस्थता करने वाली अपने महाविद्यालय की पुरातन छात्राओं सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया। आयोजन समिति- आकांक्षी श्रीवास्तव ने वैलिडिटी सत्र में डॉ आशुतोष श्रीवास्तव का संक्षिप्त परिचय देते हुए उनका स्वागत किया तथा उन्हें उनके वक्तव्य के लिए आमंत्रित किया। इस सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेब कार्यशाला में श्रीलंका ,सऊदी अरब, पाकिस्तान, ओमान, नेपाल, मोरक्को, बांग्लादेश, इंडोनेशिया तथा भारत देश के लगभग सभी राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। देश विदेश के लगभग 2,048 विभिन्न प्रतिभागियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया। इस कार्यशाला को लगभग प्रतिदिन 1500-2000 प्रतिभागियों ने भारतीय काउंसलिंग साइकोलॉजी एसोसिएशन एसोसिएशन के फेसबुक पेज पर लाइव देखा और उपलब्ध चैट बॉक्स की सहायता से अपने प्रश्न विशेषज्ञों तक पहुंचाएं और अपनी जिज्ञासा शांत की।

You cannot copy content of this page