Education Varanasi 

Webinar : वक्ताओं ने संगीत शिक्षा के बदलते स्वरूप पर दिया व्याख्यान

Varanasi : बसंत महिला महाविद्यालय में आयोजित सप्त दिवसीय ऑनलाइन व्याख्यान श्रृंखला के पांचवें दिन व्याख्यान की अतिथि वक्ता डॉ. वेणु वनिता एवं डॉ सीमा वर्मा थीं। डॉ. वेणु वनिता के व्याख्यान का विषय भारतीय संगीत में ताल का महत्व था इसके अंतर्गत उन्होंने ताल की परिभाषा एवं उसके प्रकार उसकी उत्पत्ति स्थिति पर प्रकाश डाला। द्वितीय वक्ता डॉ सीमा वर्मा ने संगीत शिक्षा के बदलते स्वरूप कल आज और कल विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। अपने अद्भुत ओजपूर्ण व्याख्यान के अंतर्गत उन्होंने संगीत शिक्षा को वैदिक युग से लेकर मध्य काल तथा आधुनिक काल तक के काल खंडों पर अलग-अलग रूपों में चर्चा की।

इसके अलावा उन्होंने शिक्षण व्यवस्था को प्रगतिवादी बनाने की सलाह दी। उन्होंने संगीत को विज्ञान चिकित्सा तकनीक इत्यादि विषयों से जोड़ने की भी बात कही। वायस कल्चर आवाज साधना और यूनिवर्सल म्यूजिक को सुनने व समझने की सलाह दी। व्याख्यान का संचालन हनुमान प्रसाद गुप्त ने किया तथा वक्ताओं का परिचय एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बिलंबिता बानी व सुधा ने किया।

You cannot copy content of this page