Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

बीच रोड युवक-युवती की शादी : Videography और Photography हुई, पहले Family Members जता रहे थे विरोध

Varanasi News : प्रेमी-प्रेमिका की शादी बीच रोड पर कराई गई। परिवार वालों ने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराया। शादी कराने के बाद प्रेमिका को प्रेमी के साथ भेज दिया गया।

गइठहां के युवक और युवती एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। दोनों को मिलते देख परिवार के लोगों ने विरोध किया था। लड़की के घर वाले शादी से इंकार कर रहे थे। इस बार प्रेमी पहुंचा तो दोनों फिर शादी की जिद पर अड़ गए।

समझाने-बुझाने के बाद भी जब दोनों नहीं माने तो परिवार के लोग दोनों को लेकर बीच सड़क पर आए। आसपास के लोगों को बुलाया गया।

फिर क्या, शादी हो गई। जयमाल की वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई। युवती से नाता तोड़ने के बाद घर के लोगों ने उसे उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।

बीच सड़क शादी की जानकारी मिलने पर लालपुर-पांडेयपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की-लड़का दोनों बालिग हैं। शादी के बाद युवती युवक के साथ चली गई।

You cannot copy content of this page