Politics Varanasi 

बुलडोजर पर सवार होकर किया स्वागत : बोले मंत्री अनिल राजभर- राज्य से बाहर नहीं जाएगा कोई श्रमिक

Varanasi : UP में प्रचंड बहुमत से दूसरी बार सरकार बनने के बाद शुक्रवार को वाराणसी प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर घर फूल-मालाओं से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं कहीं पर ढोल नगाड़ा तो पुष्प वर्षा कर रहे थे। बुलडोजर पर सवार होकर अपने नेता का स्वागत किया।

स्वागत का कारवां वाराणसी के फूलपुर में पहुंचते ही शुरू हुआ। बाबतपुर चौराहे पर जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री आदि ने स्वागत किया। हरहुआ स्थित हनुमान मंदिर पर स्वागत किया गया। वाजिदपुर चौराहे पर स्वागत हुआ। सारनाथ स्थित महाराजा सुहेलदेव पार्क पर कार्यक्रम समाप्त हुआ। मंत्री अनिल राजभर ने अपने आराध्य महाराजा सुहेलदेव के मूर्ति पर माल्यार्पण कर जनता का अभिवादन किया।

इस अवसर पर मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पुनः प्रचंड बहुमत से सरकार बनी, जिसका श्रेय आप सभी लोगों को जाता है। उन्होंने कहा शीर्ष नेतृत्व में प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जो भरोसा जताकर के मुझे श्रम और सेवायोजन मंत्रालय दिया है, उस पर शत-प्रतिशत मैं खरा उतरूं इसके लिए आप सभी लोगों का आशीर्वाद मिले। उन्होंने कहा अब कोई श्रमिक पलायन के लिए मजबूर नहीं होगा। गरीबों की जिंदगी को किस तरीके से सवारा जाए उसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

हर हाथ को काम देना हमारे सरकार की प्राथमिकता में है। जिस तरीके से श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार हो और उन्हें शानदार जीवन जीने का अवसर मिले इसके लिए हम कटिबद्ध व संकल्पित हमारे पार्टी का जो विजन है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को चरितार्थ करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

You cannot copy content of this page