न्यायालय को गुमराह करने चले थे : फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत अर्जी देने के मामले में दो पर FIR
Varanasi : न्यायालय में फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमानत अर्जी देने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मंगलवार को कैंट थाने में मुकदमा कायम किया गया। न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या दो के न्यायाधीश के आदेश पर पेशकार ने थाने में तहरीर दी है।
पेशकार सुरेंद्र पटेल ने बताया कि कोर्ट में मालती सिंह की जमानत के लिए 18 जनवरी को महेश कुमार गुप्ता और जीतेंद्र प्रसाद सिंह की ओर से 25-25 हजार रुपये का बंधपत्र और दस्तावेज प्रस्तुत किए गए। दस्तावेज की छानबीन कराने पर महेश का पता नहीं मिल सका।

सदर तहसील के लेखपाल जीतेंद्र पटेल की ओर से जांच में दोनों की खतौनी भी फर्जी निकली। इस मामले में न्यायाधीश के आदेश पर पेशकार ने कैंट पुलिस को तहरीर दी। महेश और जीतेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा कायम किया गया है।