सेविंग कराने गया, बाइक चोरी : मुकदमा लिखवाया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया, पुलिस को बताया, आश्वासन मिला
Varanasi : पंचक्रोशी सब्जी मंडी के आढती राम सिंह निवासी भोपापुर चोलापुर की बाइक पंचक्रोशी स्थित अंग्रेजी ठेके से चोरी हो गई। राम सिंह ने बताया कि सब्जी मंडी में मेरी आढत है।
कहा, मैं अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर शुक्रवार की दोपहर आढत से मधुपुर जाने के लिए निकला। पंचक्रोशी स्थित अंग्रेजी ठेके पर खड़ी कर पास के सैलून में सेविंग के लिए गया।

कुछ ही देर में जब पहुंचा तो बाइक वहां नहीं थी। सूचना स्थानीय थाने पर देते हुए बाइक चोरी का मुकदमा लिखवाया। बताया, शराब ठेके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक चोरों की कारस्तानी कैद हो गई है। बाइक से तीन लोग आतो दिख रहे हैं।
दो व्यक्ति बाइक से पहले चले गए वहीं तीसरा मेरी बाइक को ले कर जा रहा है। बाइक सवार चोर के बाइक नंबर के आधार पर उनका पता लगाया। सभी बातों को अवगत कराने पर पुलिस की ओर से आश्वासन मिला।