Crime Varanasi पूर्वांचल 

जुर्माना अदा न कर पाने के कारण भुगत रहे थे सजा : Varanasi जिला कारागार के पांच बंदी रिहा, समाजसेवी संस्था ने किया भुगतान

Varanasi : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वप्रेरणा से कारागार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही के मार्ग-निर्देशन और पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक कारागार आनंद कुमार के नेतृत्व में समाजसेवी संस्था एमकेजी मेकिंग नॉक फॉर गुड फाउंडेशन के अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल द्वारा जिला कारागार वाराणसी में जुर्माने न देने के कारण सजा भुगत रहे पांच बंदी क्रमशः राजू धरकार पुत्र शिवनाथ के जुर्माना रुपये 1000, पुष्प राम बोडा पुत्र शिशुराम बोडा के जुर्माना रुपये 2000, किशन मौर्या पुत्र स्व. विश्वनाथ प्रसाद मौर्या के जुर्माना 5300, अभिषेक गुप्ता पुत्र कपिल गुप्ता के जुर्माना रुपये 400 और नंदलान जायसवाल पुत्र भरत जायसवाल के जुर्माना रुपये 2700 कुल जुर्माने की धनराशि रुपये 11400 जमा करने पर बुधवार को उन्हें कारागार से रिहा किया गया।

जानकारी देते हुए जिला कारागार के अधीक्षक एके सक्सेना ने बताया कि बंदियों के रिहाई के समय समस्त बंदियों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति द्वारा भेजे गये आडियो संदेश को पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से सुनवाया गया।

गौरतलब है कि उक्त संस्था द्वारा प्रदेश की 48 कारागारों से 136 बंदियों की जुर्माने की धनराशि 8,75,770 रुपये जमा करने के कारण 136 बंदियों को रिहा किया गया है।

You cannot copy content of this page