भौकाल में बढ़ा रहे थे शान, कट गया 6 हजार का चालान : बाइक के नम्बर प्लेट पर लिखा था ‘योगी सेवक‘, सोशल मीडिया पर वॉयरल हुआ था वीडियो
Varanasi : एक तरफ जहां ट्रैफिक चालान से बचने के लिए लोग तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं वहीं कुछ लोग जानबूझ कर नंबर प्लेट पर कभी ठाकुर तो कभी योगी सेवक लिख कर लोगों पर रौब जमाने की कोशिशें करते रहते हैं। भौकाल बनाने के चक्कर में कभी-कभी उनका पाला किसी ऐसे व्यक्ति से पड़ जाता है जिससे उनका भौकाल बिगड़ जाता है।
भोजूवीर से अर्दली बाजार जाते समय एक भौकाली का ऐसा ही एक मामला सामने आया। इसमें एक युवक अपनी मोटरसाईकल के नंबर प्लेट में छेड़छाड़ कर उसको भगवा रंग से रंग कर उस पर नंबर के अलावा योगी सेवक लिख दिया। अब रोड से जाते समय किसी की उस पर नजर पड़ गयी। उसने उसका वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो को गंभीरता से लेते हुए वाराणसी पुलिस ने 6,000 रूपये का चालान कर दिया।