Breaking Crime Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट पूर्वांचल 

पश्चिमी यूपी का कुख्यात सुंदर भाटी लाया गया बीएचयू : कमिश्नरेट पुलिस ने रास्ते में रोक कर ली तलाशी, सपा नेता और सरकारी गनर की हत्या के मामले में काट रहा है सजा

Varanasi : सपा नेता हरेंद्र प्रधान और सरकारी गनर भूदेव शर्मा हत्याकांड में सोनभद्र की गुरमा जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को बीएचयू इलाज के लिए लाया गया। जानकारी होने पर कमिश्नरेट पुलिस ने सुंदर भाटी को रामनगर शास्त्री चौक पर ही रोक लिया।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर प्रवीण सिंह ने फोर्स के साथ सुंदर भाटी को पुलिस के वज्र वाहन से नीचे उतारकर उसकी तलाशी ली। इस दौरान वह हक्का-बक्का रह गया। कोई आपत्तिजनक सामग्री न मिलने के बाद सुंदर भाटी को बीएचयू मेडिसिन विभाग ले जाया गया। याद होगा, 13 जून 2022 की रात डीसीएम चालक और खलासी को गोली मारकर लूट की कोशिश में चित्रकूट जेल में बंद कुख्यात बदमाश श्रीप्रकाश मिश्र उर्फ झुन्ना पंडित और रवि पटेल का नाम सामने आने के बाद पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश सख्त हो गए थे।

उन्होंने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को झुन्ना पंडित और रवि पटेल की क्राइम डोजियर अपडेट करने के भी निर्देश दिए थे। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि पेशी अथवा इलाज के लिए आने वाले कुख्यात बदमाशों की रैंडम चेकिंग की जाए। जिसके बाद 20 जुलाई को चित्रकूट जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर झुन्ना पंडित और गाजीपुर जेल में बंद रवि पटेल को कमिश्नरेट पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने पेशी पर आने के दौरान रास्ते में रोककर तलाशी ली थी।

You cannot copy content of this page