Breaking Varanasi उत्तर प्रदेश ऑन द स्पॉट 

आग की चपेट में आने से गेहूं की फसल जलकर खाक : कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, मायूस अन्नदाता

Varanasi : चोलापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव में दोपहर गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से लहलहाती फसल जलकर खाक हो गई। आग से गांव के करीब आधा दर्जन लोगों के लगभग नौ बीघा से अधिक फसल जलकर राख हो गई।

जानकारी के मुताबिक, बेला गांव के ताल में गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई। आग लगते ही फसल धू धू करके जलने लगी। सूचना पाकर पहुंचे काश्तकार व ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। इससे पहले की आग पर काबू हो तबतक गांव के ही शैलेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, फूलचंद राजभर, विजय नारायण सिंह, सुस्मित वर्मा, बच्चेलाल मौर्या के खेतों के लगभग नौ बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों ने बताया की सड़क किनारे खेत है। किसी ने धूम्रपान करके जलता ही फेक दिया होगा जिससे फसल में आग लग गई।

You cannot copy content of this page