Education Varanasi ऑन द स्पॉट 

संघर्ष का रंग सबसे चटक : छात्र नेता रहते हुए अधिवक्ता विकास ने बापू स्मृति कक्ष खुलवाने के लिए की थी जमीनी लड़ाई, मेहनत रंग लाई

Varanasi News : छात्र जीवन की राजनीति में जिस बापू स्मृति कक्ष को खुलवाने की लड़ाई लड़ी थी। उस कक्ष में अब प्रतिदिन प्रार्थना सभा होगी। यह खबर सुनकर आज दिल बाग-बाग हो गया।

अपने छात्र राजनीति में इस कक्ष को खुलवाने के लिए तत्कालीन वाइस चांसलर पृथ्वीश नाग से लंबी लड़ाई लड़ी थी। जिसके बाद छात्रों के लिए महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्थित बापू स्मृति कक्ष को खोला गया।

अब राजभवन के आदेश पर प्रतिदिन इसमें प्रार्थना सभा का आयोजन अपराह्न तीन बजे से चार बजे तक प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा।

साथ ही बापू से जुड़ी अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। यह कहना है महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व महामंत्री और अधिवक्ता विकास सिंह का।

उन्होंने बताया कि अपने छात्र राजनीति के दौरान इस कक्ष को खुलवाने के लिए विद्यापीठ प्रशासन से लंबी लड़ाई लड़ी थी। उस दौरान कॉलेज परिसर में जिस स्थान पर काशी प्रवास के दौरान महात्मा गांधी ठहरे थे और जिस कक्ष में उनका चरखा रखा है, उस कक्ष को खुलवाने के लिए कई दिनों तक लड़ाई लड़ी थी और कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर दी थी। जिसके बाद तत्कालीन वाइस चांसलर पृथ्वीश नाग ने उक्त स्थल को छात्रों के लिए खोला था, ताकि छात्र बापू से जुड़े स्मृतियों को देख सकें।

You cannot copy content of this page