नवरात्र और दशहरा को लेकर मीटिंग : बिना परमिशन के पंडाल बनाने के साथ मूर्ति बैठाने की अनुमति नहीं
Abhishek Tripathi
Varanasi : नवरात्र औप दशहरा के मद्देनजर मिर्जामुराद थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। सीओ (बड़ागांव) डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी व थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि परमिशन लिए बगैर क्षेत्र में कही भी कोई नई मूर्ति व पंडाल स्थापित नहीं होगा।
मीटिंग में ग्राम प्रधान विजय कुमार गुप्ता (डब्लू), मुकेश पटेल, शिवशंकर सिंह, राजकुमार पटेल, प्रमोद गुप्ता, श्याम सिंह, अशोक मिश्र, रामशरण यादव, राजेश सिंह, शकील अहमद, प्रकाश, निसार अहम, चौकी प्रभारी कछवांरोड अतुल अंजान, खजुरी चौकी प्रभारी रविकांत चौहान, एसआई राजेश मौर्या, हरिकेश यादव, बलराम पाठक, प्रवीण मिश्रा, अतुल कुमार त्रिपाठी समेत अन्य उपस्थित रहे।