ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत : घर से मंदिर दर्शन को निकली थी, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
Varanasi : मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के बरेका नाथुपुर रेलवे फाटक पर सोमवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से मधु गुप्ता (40) की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक अशर्फी नगर फेस- 3, जलालीपट्टी निवासिनी महिला हर रोज की तरह सोमवार के सुबह भी बरेका स्थित शिव काली मंदिर दर्शन करने के लिए घर से निकली थी। महिला रेलवे फाटक पार कर रही थी तभी डाउन लाइन पर जा रही कोचिंग यार्ड के इंजन की चपेट में आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी।
घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उधर दर्शन कर लौटने में देर होने से परिवार के लोग चिंतित थे। तभी जानकारी मिली की मधु ट्रेन की चपेट में आ गई है। महिला की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है।