डिलीवरी के बाद महिला की मौत : लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिवार के लोगों ने हंगामा किया
Varanasi : पिंडरा पीएचसी पर डिलीवरी के बाद महिला की मौत पर परिजनों ने गुरुवार की रात हंगामा किया। चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इलाज के दौरान नवजात शिशु सुरक्षित था।
फूलपुर के सुरही (भुसौली) गांव निवासी सच्चेलाल बिंद की पत्नी अनिता (28) को प्रसव पीड़ा होने पर गुरुवार को सुबह 9 बजे परिजन पीएचसी पिंडरा लेकर आये। आरोप के मुताबिक, एएनएम द्वारा उसकी डिलीवरी कराई गई। उसे पुत्र पैदा हुआ। महिला की हालत बिगड़ने लगी। उसकी थोड़ी देर में मौत हो गई।
मौत की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। घंटे भर मशक्कत के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। सभी मृत महिला के साथ घर लौट गए।
मृत महिला को पूर्व में तीन पुत्र थे। यह चौथा पुत्र हुआ है। पति की फूलपुर में अंडे की थोक व फुटकर की दुकान है। घटना के बाद परिजनों और पति का रो-रोकर बुरा हाल था।